बिमला देवी रिद्धकरण मोदी परिवार की ओर से मोदियो की जॉव में कंबल वितरण
बिमला देवी रिद्धकरण मोदी परिवार की ओर से मोदियो की जॉव में कंबल वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : स्थानीय तिवारी की बगीची फौज का मोहल्ला मोदियो की जॉव के समीप रहने वाले जरूरतमंद लोगों को शीतलहर के इस मौसम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से बिमला देवी मोदी धर्मपत्नी स्वर्गीय रिद्धकरण मोदी परिवार की ओर से कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त राधा मदन मोहन दास, नवीन कांति दास बंसल, मधुसूदन दास, राधेश्याम मोरवाल आर्किटेक उपस्थित थे जिनका संस्था की ओर से दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संस्था की ओर से गर्म कंबल वितरण कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना भी की गई।
इस अवसर पर अनिल केड़िया, पवन अग्रवाल गुढ्ढावाला, संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।