[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

80 खुले बोरवेलों को किया बंद:कोटपूतली हादसे के बाद सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

80 खुले बोरवेलों को किया बंद:कोटपूतली हादसे के बाद सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर की कार्रवाई

80 खुले बोरवेलों को किया बंद:कोटपूतली हादसे के बाद सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में एसडीएम के निर्देश पर की कार्रवाई

सरदारशहर : प्रदेश में आए दिन खुले बोरवेल से हो रहे हादसों को देखते हुए सरदारशहर एसडीएम द्विव्या चौधरी ने उपखंड क्षेत्र के खुले पड़े बारवेलों को बंद करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश जारी किया था। जिसको उपखंड क्षेत्र में गंभीरता से लेते हुए खुले बोरवेलों को उपखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 80 से अधिक खुले बोरवेलों पर लोहे का पात चढ़ाकर इसको बंद करने का काम किया गया है। अभी भी बोरवेल बंद करो अभियान के तहत क्षेत्र में टीम कार्य करने में जुटी हुई है।

अभी देराजसर, नाहरसरा, उदासर, बीदावतान, सारसर, राणासर, मीतासर,पातलीसर छोटा, पातलीसर बड़ा आदि जगहों पर खोले पड़े बोरवेलों को बंद करने का अभियान जारी है। जिससे हादसा होने की काफी संभावनी बनी थी। जो अब वो कम हो गई है। कोटपूतली में हुए हादसे के बाद सरदारशहर की एसडीएम दिव्या चौधरी ने उपखंड इलाके में खुले पड़े बोरवेलों को लेकर गंभीरता दिखाते हुए इन बोरवेल और ट्यूबवेलों को चिन्हित कर बंद करने के निर्देश जारी किए गए है जिसकी पालना क्षेत्र में हो रही है।

Related Articles