कस्टमर ने गोल्ड लोन के 1.07 लाख रुपए हड़पे:अब पैसे लौटाने और गहने गिरवी रखने से मना किया, मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज
कस्टमर ने गोल्ड लोन के 1.07 लाख रुपए हड़पे:अब पैसे लौटाने और गहने गिरवी रखने से मना किया, मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में गोल्ड लोन लेने के नाम पर कस्टमर ने ही फाइनेंस कंपनी के 1.07 लाख रुपए हड़प लिए। कंपनी के द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। टेरिटरी मैनेजर सुनील कुमार ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी कंपनी IIFL फाइनेंस लिमिटेड कंपनी गोल्ड लोन, पर्सनल लोन जैसी सुविधा ग्राहकों को देती है। जिसकी एक ब्रांच सीकर में सालासर बस स्टैंड के पास है। यहां 5 अक्टूबर 2024 को नेछवा निवासी मदन सिंह पुत्र भंवर सिंह आया। जिसने कहा कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड से लिए गोल्ड लोन को वह बंद करवा देगा और 25.100 ग्राम सोने को रिलीज करवाकर IIFL फाइनेंस की ब्रांच में जमा करवाकर यहां से लोन लेगा।
रुपए लौटाने से मना किया
मदन सिंह ने 1.07 लाख रुपए एडवांस लेने का निवेदन किया। इसके बाद IIFL फाइनेंस कंपनी के स्टाफ के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करके लोन अकाउंट जारी करके 1.07 लाख रुपए मदन सिंह के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन अब मदन सिंह ने IIFL फाइनेंस के पास गहने गिरवी रखने और पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है। मदन सिंह ने कहा कि उसने जानबूझकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। कंपनी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकती। फिलहाल अब पुलिस में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।