[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर में अल्पसंख्यक मामला केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजी से मुलाकात की व ‌ ज्ञापन सोपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर में अल्पसंख्यक मामला केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजी से मुलाकात की व ‌ ज्ञापन सोपा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर में अल्पसंख्यक मामला केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजी से मुलाकात की व ‌ ज्ञापन सोपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू :  जिला मुख्यालय से ‌ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ‌ के सदस्य अजमेर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रसिद्व सुफी ख्वाजा मुइनुदीन चिश्ती के 813वे उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाई इस चादर को दरगाह पर अल्पसंख्यक मामला के मंत्री किरण रीजु ने अजमेर आकर चढाई। इस चादर से देश में अमन सादगी और एकता का प्रतिक है भारत की सस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की गहरी आस्ता दर्शाती है। अजमेर शरीफ में चूरू से एक प्रतिनिधि मण्डल जो पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व चूरू विधायक हरलाल सहारण की अनुशंषा पर केन्द्रिय मंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक समाज से जुड़ी योजनाओं से सबंध में ज्ञापन दिया । इस ज्ञापन के माध्यम से अंकित किया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अल्पसंख्यक विधार्थियो व अन्य उच्च कक्षाओं के साथ एक से आठवी तक अल्पसंख्यक छात्रवृति दी जा रही थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2022 से2023 के विधार्थियों के लिए फॉर्म ऑनलाईन भरवा दिये गये थे लेकिन अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा 1 से 8 तक के फार्म निरस्त कर दिये गये थे जो वर्तमान मे पे पोस्ट मैट्रिक व प्रिमैट्रिक छात्रवृति बंद कर दी गई। पिछले दो वर्ष से पूर्ण रूप से यह छात्रवृति तथा कक्षा नो से बारह तक के छात्रो को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति बजट में आधारित है और हर वर्ष नियमित रूप से मिलती नही हैं पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के पत्र के माध्यम से किरण रिजू को अवगत करवाकर पुनः चालू करवाने का आग्रह किया। अतः अल्पसंख्यक विधार्थियों के हित को देखते हुऐ पुनः छात्रवृति चालू करवाये जाने हेतु ‌ पत्र सोपा गया ओर केन्द्रीय मंत्री ने इस संबंध मे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं ।

इसी क्रम में पूर्व नेताप्रतिपक्ष द्वारा 2016-17 प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अन्तर्गत चूरू तहसील को अल्पसंख्यक जोन धोषित करवाया था ।जिसपर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने केन्द्रिय मंत्री किरण रीजु को अपने पत्र के माध्यम से माननीय अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमत्रीं भारत सरकार व पूर्व राष्ट्रपति मिसाईमैन अब्दुल कलाम की मुर्ति व सौन्दर्य मार्ग बनाकर हम चूरू की एक अलग पहचान बनाना चाहते है। सरदारशहर व रतनगढ़ के लिए चूरू से जो मार्ग निकलता है जिसे अल्पसंख्यक जोन में शामिल कर सौन्दर्य के लिए बजट आंवटित करने की कृपा करें। इस पत्र के माध्यम से सरदारशहर व रतनगढ़ मार्ग पर दोनो महापुरूषो की मुर्ति लगाकर सौन्दर्यकरण के लिए केन्द्रिय मंत्री को विधायक हरलाल सहारण ने अवगत करवाया। प्रतिनिधि मण्डल में मिलने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खांन, जिला संयोजक हाजी शरीफ सोलंकी, शहर मण्डल अध्यक्ष बाबूभाई टेलर, समीर भाटी, मेहरदीन सिक्का आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे। और हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ‌ अजमेरी की दरगाह पर चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआ की।

Related Articles