[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‌ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें। 120 रोगियों ने लाभ लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‌ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें। 120 रोगियों ने लाभ लिया

स्टे रिलैक्स्ड फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ उस्मानाबाद कॉलोनी में ‌ नव ज्ञान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नव वर्ष के उल्पक्ष में स्टे रिलैक्स्ड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । शिविर आयोजकर्ता ‌ सुलेमान मनियार व जाफर खान ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें फिजियोथेरेपी एवं दंत रोग सम्बंधित उपचार किया गया ओर स्त्री एवं प्रसुति रोग ‌ विशेषज्ञ डॉ ‌अनीता चौधरी ने भी ‌अपनी सेवाएं दी। जिसमें डॉ. शाहनवाज खान ने बताया की शिविर में दंत रोग मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. अख्तर खान व डॉ. पुष्पा खारड़िया ने बताया की शिविर में 120 मरीजों ने निःशुल्क शिविर का लाभ लिया। शिविर में दवाइयां जांचें निशुल्क दीं गई। शिविर में रमजान ख़ान ‌ डायरेक्टर लाइफ केयर हॉस्पिटल व, गफ्फार खान मेहरी,‌ महबूब खान नसवाण,‌ मौलाना जमील अख्तर, ‌ मौलाना ‌ लियाकत,‌ रेहान खान, असलम खान‌, बाबू खान, शाहरुख खान, जाकिर खान, फरमान खान, संजू, समीर, अबरार खान ने सहयोगी भूमिका निभाई।

Related Articles