[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयंसेवकों को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तृतीय और चतुर्थ इकाई ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान गोद लिए गए गांव गाजसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में समापन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. मंजू शर्मा एवं डॉ. महेन्द्र खारड़िया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर तृतीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयप्रकाश बैरवाल ने प्राचार्या डॉ. मंजू शर्मा का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया एवं चतुर्थ इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखवीर पूनियां ने डॉ. महेन्द्र खारड़िया को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेविकाओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व प्रथम सत्र में, इकाई प्रभारी डॉ. जयप्रकाश बैरवाल एवं डॉ. सुखवीर पूनियां के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास एवं व्यायाम किया एवं स्वयंसेवकों ने प्रार्थना कर दिन का शुभारंभ किया। इसके बाद, छठे दिन की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। द्वितीय सत्र में श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। साथ ही, परिसर में लगे पेड़-पौधों की मेड़ों को सुधारकर उनमें पानी डाला गया और सर्दी से बचाव के उपाय किए गए। इस गतिविधि का उद्देश्य स्वयंसेवकों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक कार्य किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जयप्रकाश बैरवाल ने पूरे शिविर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. महेन्द्र खारड़िया ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया एवं भविष्य में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में जुड़कर राष्ट्रहित में कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. मंजू शर्मा एवं एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. महेन्द्र खारड़िया ने शिविर में विभिन्न गतिविधियों में विजेताओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी। अंत में प्राचार्या एवं समापन कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंजू शर्मा ने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद स्वरूप प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया एवं स्वयंसेवकों को शिविर की गतिविधियों से शिक्षा ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारियों द्वारा प्राचार्या एवं एनएसएस जिला समन्वयक का धन्यवाद ज्ञापन कर विधिवत शिविर समापन की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में उमंग शेखावत का विशेष योगदान रहा।

Related Articles