[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में बावलिया बाबा की साधना स्थल पर होंगे कार्यक्रम:7 जनवरी को होंगे संगीतमय मंगल पाठ, 8 जनवरी को लगेगा भंडारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में बावलिया बाबा की साधना स्थल पर होंगे कार्यक्रम:7 जनवरी को होंगे संगीतमय मंगल पाठ, 8 जनवरी को लगेगा भंडारा

चिड़ावा में बावलिया बाबा की साधना स्थल पर होंगे कार्यक्रम:7 जनवरी को होंगे संगीतमय मंगल पाठ, 8 जनवरी को लगेगा भंडारा

चिड़ावा : चिड़ावा के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे। 7 और 8 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर महंत झंडी प्रसाद ने बताया कि 7 जनवरी को दोपहर एक बजे बावलिया बाबा मंगल पाठ का संगीतमय वाचन किया जाएगा। बावलिया बाबा भक्त मंडल, पंडित गणेश नारायण जागरण समिति और बावलिया बाबा महिला भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सनातन आश्रम के प्रणेता वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

आयोजन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सांस्कृतिक प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी को शाम सवा 6 बजे महा आरती होगी और उसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। बावलिया बाबा भंडारा समिति की ओर से सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं, 8 जनवरी को अल सुबह बाबा की प्रातः आरती होगी। जिसके बाद हलवा और चने के प्रसाद का भोग लगाने के साथ दिनभर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं सुबह 10 बजे से भंडारे का शुभारंभ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Related Articles