राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप रही कोनिका आर्य
राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप रही कोनिका आर्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में दुधवा खेतड़ी हाल प्रताप नगर जयपुर प्रवासी मांगीलाल आर्य की पौत्री नंदलाल की सुपुत्री कोनीका आर्य द्वितीय रनर अप रही यह प्रतियोगिता सीकर रोड स्थित अनंता रिसोर्ट में आयोजित हुई जिसमें 36000 लड़कियों ने नामांकन किया जिसमें 40 लड़कियों का इस प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया जिसमें तीन राउंड के बाद में विजेता उपविजेता का चयन किया गया जिसमें दुधवा खेतड़ी निवासी कोनीका आर्य द्वितीय स्तर पर रनर रही । सौंदर्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सूचना जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लीलाधर दोचानीया दुधवा सरपंच मुंशी राम राजेंद्र प्रसाद हीरालाल बेगराज सत्यवीर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।