[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर:केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर:केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं

अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई PM मोदी की चादर:केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा, कहा- देश में अच्छा माहौल चाहते हैं

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। अजमेर दरगाह विवाद के बीच शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पीएम की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे। दरगाह पर उन्होंने देश में अमन-चैन, भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया।

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा, ‘पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है।

https://x.com/KirenRijiju/status/1875398285206417853

दरगाह में किरेन रिजिजू

दरगाह में किरेन रिजिजू

इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी। रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और जायरीनों के लिए ‘गरीब नवाज’ ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।’

अजमेर दरगाह के महफिलखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ दरगाह से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
अजमेर दरगाह के महफिलखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ दरगाह से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की ओर से चादर लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।
शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की ओर से चादर लेकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे।
अजमेर सर्किट हाउस में शनिवार सुबह करीब 11 बजे भाजपाइयों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत किया।
अजमेर सर्किट हाउस में शनिवार सुबह करीब 11 बजे भाजपाइयों ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का स्वागत किया।
अजमेर दरगाह में 813वें उर्स के मौके पर जन्नती दरवाजा जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए खोल दिया गया। सामान्य दिनों में यह दरवाजा बंद रहता है।
अजमेर दरगाह में 813वें उर्स के मौके पर जन्नती दरवाजा जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए खोल दिया गया। सामान्य दिनों में यह दरवाजा बंद रहता है।

1 जनवरी को उर्स का ऐलान हुआ था

शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी और कमेटी के सदस्यों ने 1 जनवरी को उर्स का ऐलान किया था। इसके बाद बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप के गोले दागे गए थे। दूसरे दिन 2 जनवरी की सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की गई थी।

Related Articles