[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क सुरक्षा माह : परवाह थीम पर गौवंश व श्वान के लगाए रेडियम नेकबेल्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा माह : परवाह थीम पर गौवंश व श्वान के लगाए रेडियम नेकबेल्ट

सड़क सुरक्षा माह : परवाह थीम पर गौवंश व श्वान के लगाए रेडियम नेकबेल्ट

झुंझुनूं : सड़क सुरक्षा माह के तहत परवाह थीम पर शुक्रवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व जिला पर्यावरण सुधार समिति के सौजन्य से बेसहारा गौवंश तथा कुत्तों को रेडियम बेल्ट लगाए गए, जिससे रात्रि के समय वाहन से पशुओं की टक्कर नहीं हो व दुर्घटना ना घटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह थे, वहीं अध्यक्षता जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनूं डॉ मक्खन कुमार जांगिड़ ने की। इस दौरान यातायात प्रभारी हरफूल मीणा व नगर परिषद की टीम, महेंद्र चंदवा, प्रदीप ईशरवाल, रामनिवास लांबा, सुनीता लांबा, रामगोपाल गुप्ता, एडवोकेट अंजू शर्मा, अभिषेक मुरारका, भंवरी दैवी, बबिता कुमारी, पूनम जांगिड़, साक्षी शर्मा ,अनुप सैनी, मदन लाल सोनी, जितेन्द्र सोनी सहित आमजन मौजूद रहे। जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ ने बताया कि अभियान के तहत 1000 गौवंश व 500 श्वानों के गले में रेडियम बेल्ट लगाए जाएंगे। आगामी 11 जनवरी को अग्रसेन सर्किल पर चाइनीस माँजे से आमजन के गले में होने वाले दुपहिया वाहन चालकों के गले की सुरक्षा हेतु भी नेकेबेल्ट लगाए जाएंगे। दिंनाक 04.01.2025 को 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं पर आवश्यक रख रखाव होने के कारण विधुत सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे बन्द रहेगी। 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं से निकलने वाले 132 केवी जीएसएस मन्ड्रेला तथा सभी 33 केवी एवं 11 केवी फीडर की विधुत सप्लाई बन्द रहेगी।

Related Articles