अब्बास खां की याद में 9वां रक्तदान शिविर आयोजित
अब्बास खां की याद में 9वां रक्तदान शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : स्वर्गीय अब्बास खां (टेंट वाले) की 9वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी नवलगढ़ के जयपुरिया स्कूल में आयोजित किया गया ।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने शिरकत की। विधायक जाखल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम तरीका है, जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा। शिविर में मौजूद लोग रक्तदान को एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य मानते हुए इस कार्य में शामिल हुए।
इस अवसर पर सुरेंद्र फूलवाला, अमीन खान, कैलाश चोटिया, मोइनुद्दीन खान, बाबू खां, इकबाल खान, मिट्ठू खान, सुभिता सीगड़, दिल प्रकाश निवाई, पाला जाट, अंकित चेलासी, महिपाल (पूर्व छात्र नेता), अमीर, पार्षद आमिर खान, असलम खान, सहादत, राजू जाखल सहित अन्य सम्माननीय लोग भी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर के अंत में रफीक खां ने सभी रक्तदाताओं और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान को सराहा और भविष्य में इस तरह के शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई।
स्वर्गीय अब्बास खां की याद में हर साल आयोजित यह रक्तदान शिविर समाज में रक्तदान की महत्ता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी पुण्यतिथि को याद करने का एक अति महत्वपूर्ण अवसर बन चुका है। रक्तदान शिविर का आयोजन न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करता है, बल्कि यह समाज में सहयोग और एकता की भावना को भी मजबूत करता है।