जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : खत्री फाउंडेशन के मलिक हारून खत्री पूर्व चेयरमैन की तरफ से नासिर खान चौकीदार को 5100 रुपए माला सॉल सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वाले हारून खत्री की युवा टीम में अदनान तंवर, इस्माइल रंगरेज, जाकिर तंवर, नफिश खत्री, अनु कुरैशी, लतीफ समाजसेवी, सानू, अब्दुल अजीज,जावेद सैयद, आसिफ कुरैशी, निसार खां, सदिक खां, नबाब खां, सईद सैयद कामरेड, अब्दुल्ला तंवर, गनी, रज्जाक छींपा, असलम खान मौजूद थे