नव वर्ष पर सचिन पायलट की दीर्घायु आयु के लिए कहा करोड़ों युवाओं की आवाज है : महन सरिया
नव वर्ष पर सचिन पायलट की दीर्घायु आयु के लिए कहा करोड़ों युवाओं की आवाज है : महन सरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर नष वर्ष पर चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया द्वारा नई सड़क पर आयोजित सचिन पायलट को नव वर्ष की बधाई समारोह में महन सरिया ने कहा कि प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सचिन पायलट व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव राजस्थान के लोकप्रिय जननेता है वह करोड़ों युवाओं की आवाज है हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह स्वस्थ रहते हुए राजस्थान की सेवा करें, इस अवसर पर रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान, किसान नेता अमर सिंह दनेवा, पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोकर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अबरार खान, शीशपाल गुर्जर, शकील छिपा, कालूराम महर्षि, पार्षद प्रवीण वेद, सत्यनारायण बाकोलिया, मोहन ट्रेलर, किसना राम बाबल, मुशीखा, सोहनलाल फगेडिया, महावीर झाझरिया, पार्षद अली मोहम्मद भाटी सहित सैकड़ो जन उपस्थित थे।