कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा कच्ची बस्ती मे गर्म कंबल और मिठाई वितरित कर नववर्ष मनाया गया
कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा कच्ची बस्ती मे गर्म कंबल और मिठाई वितरित कर नववर्ष मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : नववर्ष के अवसर पर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की है। कमूल एक सहारा संस्थान के टीम मेंबर्स ने नववर्ष के अवसर पर सीकर शहर की बायपास स्थित कच्ची बस्ती एवं नवलगढ़ रामदेव जी मन्दिर परिसर मे गरीब व बेसहारा लोगो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कच्ची बस्ती में कंबल और मिठाई वितरित कर नववर्ष की शुरुआत की गई। संस्थान ने नववर्ष पर लोगों से फिजुल खर्ची रोकने अपील की।
कंबल वितरण कार्यक्रम में कमूल एक सहारा संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा लोगों से नववर्ष पर फिजूल खर्ची को रोकने एवं गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने की अपील की गई। सचिव सुमन नेहरा द्वारा खुशी के अवसर पर गरीब व बेसहारा लोगो की मदद करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी शहरी शिवकरण, ग्रामीण रामसिंह, सहायक मीडिया प्रभारी विकास आदि टीम मेंबर्स उपस्थित रहे।