[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला हटाने के बाद जहाज में सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीमकाथाना जिला हटाने के बाद जहाज में सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन

जहाज से चिंगारी जल चुकी है अब पूरी विधानसभा में चिंगारी जलेगी कैलाश सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

उदयपुरवाटी : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में आज जहाज बस स्टैंड पर सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन जताया। ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया वह मांग की की नीमकाथाना जिले बनने के पूरे मापदंड पूरा करता है फिर भी नीमकाथाना को जिला क्यों हटाया गया है। जिनको लेकर लोगों ने सड़कों पर उतरकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने बताया कि जहाज से विरोध प्रदर्शन की यह चिंगारी जल चुकी है नीमकाथाना को जिला बहाल करो वापस जिला बनाया जाए जिनका लेकर के यह विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब पूरी विधानसभा में जाएगी और हम पुरजोर तरीके से मांग करते हैं कि नीमकाथाना को दोबारा जिला बनाया जाए और जिला बहाल किया जाए। क्योंकि जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने लोगों के साथ कुठाराघात किया है जिले बनने के बाद लोगों के काम नीमकाथाना हेड क्वार्टर पर होने शुरू हो गए थे। उसके बाद एक राजनीतिक सोच के जरिए इन्होंने नीमकाथाना को जिला हटा दिया जिनके हम पुरजोर विरोध करते हैं और उनके लिए हमें आगे जितना बड़ा विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा वह विरोध प्रदर्शन करेंगे जिनका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा। इस मौके पर काफी संख्या में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी के नेतृत्व में ग्रामीण जन मौजूद थे।

Related Articles