नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दूध महोत्सव का आयोजन, गणेश चौक में उमड़ी भीड़
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दूध महोत्सव का आयोजन, गणेश चौक में उमड़ी भीड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा की टीम द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नवलगढ़ के गणेश चौक पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नव वर्ष की शुरुआत को एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश के समक्ष दूध का भोग अर्पित करके की गई, इसके बाद आमजन को केसर युक्त ताजे दूध का वितरण किया गया, जो इस आयोजन की मुख्य विशेषता रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस आनंदमयी अवसर का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम में नवलगढ़ के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। उपस्थित व्यक्तियों में पूर्व अध्यक्ष शोएब खत्री, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, युवा नेता बलदेव सैनी, अनोखा सैनी, दीपक सराफ, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद लोकेश जांगिड़, पार्षद आरिफ चौहान, एडवोकेट संपत सिंह शेखावत, विकेश रॉयल, सचिन सिहाग सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
दूध महोत्सव की आयोजन टीम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में भाईचारे और प्रेम का संदेश देने की कोशिश की। पूर्व अध्यक्ष शोएब खत्री ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल नव वर्ष की शुरुआत होती है, बल्कि स्थानीय समुदाय में एकता और सद्भावना को भी बढ़ावा मिलता है।
नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने सभी का धन्यवाद करते हुए यह सुनिश्चित किया कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह के आयोजन होते रहें, जो लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करें।