सुरेंद्र फूलवाला के सर सजा अध्यक्ष पद का ताज
विधायक विक्रम सिंह जाखल की मौजूदगी में पद ग्रहण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के करीबी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सैनी फूलवाला को नवलगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर आयोजित पद ग्रहण समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने सुरेंद्र सैनी को उनके दूसरे कार्यकाल की बधाई दी और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
एसडीएम जयसिंह ने सुरेंद्र सैनी को नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। समारोह में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, मुकुंदगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, डूंडलोद नगर पालिका अध्यक्ष हरफूल पूनिया, पूर्व अध्यक्ष रिछपाल सैनी सहित कई प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक विक्रम सिंह जाखल का बयान
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने इस अवसर पर कहा, “सुरेंद्र सैनी को अध्यक्ष बनाने का निर्णय न केवल सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप लिया गया है, बल्कि यह नवलगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस पद पर रहते हुए नवलगढ़ का विकास करेंगे।”
नवलगढ़ का विकास मुख्य उद्देश्य: सुरेंद्र सैनी
सुरेंद्र सैनी ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में कहा, “मेरे लिए नवलगढ़ का विकास ही मुख्य ध्येय होगा। मैं हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा और नवलगढ़ को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”
समारोह में शामिल हुए लोग
इस समारोह में नवलगढ़, मुकुंदगढ़, डूंडलोद सहित आसपास के क्षेत्रों के अनेक प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित रहें। इनमें बीरबल गोदारा, सलीम जिंदरान, शहजाद, सुभाष बुनकर, मनीराम सैनी, गौतम खंडेलवाल, ललित कुमावत, भवानी सिंह, सुनील सामरा, दिनेश पटवारी, दिनेश कुमावत, बंटी पुरोहित, गीगा डोकवाल, लोकेश बुबना, शब्बीर मास्टर, ताराचंद बिरोल, प्रभु दयाल मीणा, एडवोकेट भोजराज शेखावाटी, श्रीराम डूडी, हरि सिंह सोलंकी, मेघराज सोलंकी, प्यारेलाल बालान, मोहम्मद अयूब बिल्लू, लोकेश मीणा, बोधू राम किलानिया, राम अवतार ठेकेदार, हितेश थोरी, विष्णु कुमावत, कैलाश, प्रमोद सैनी, राकेश दायमा, रिंकू जाजोदिया, दुर्गेश सैनी, अनिल सैनी, नरेंद्र कटारिया, प्रताप पूनिया, सुरेंद्र गोठड़ा, असलम, बाबूलाल सैनी, जय राम दीक्षित, करण वाल्मीकि, सत्येंद्र दाधीच, रामावतार ठेकेदार, राकेश तंवर, पोकरमल सैनी, अंकित सैनी, यूनुस खिरोडियां, महेंद्र घोडेला, रविंद्र पुरोहित, राजेश सैनी, जीतू बन्ना, कमल सैनी, प्रकाश गुर्जर, मुरली चौबदार, नितिन सैनी, नितेश सैनी, रतन कुमावत, प्रोफेसर विनोद सैनी और एडवोकेट सुरेश सैनी सहित कई लोग शामिल थे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर सुरेंद्र फूलवाला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह नवलगढ़ की जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे।