अजीतगढ़ के रायपुरजागीर गांव में किसान की मौत:खेत में कीटनाशक छिड़कते समय हुआ हादसा, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
अजीतगढ़ के रायपुरजागीर गांव में किसान की मौत:खेत में कीटनाशक छिड़कते समय हुआ हादसा, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित

अजीतगढ़ : अजीतगढ़ क्षेत्र के रायपुरजागीर गांव में कीटनाशक दवा छिड़कते समय एक किसान हरफूल मीणा की मौत हो गई। घटना देर शाम खेत में काम करते वक्त हुई। परिजनों ने बताया कि, हरफूल मीणा अपनी फसल पर दवा छिड़कने खेत गए थे। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
सूचना मिलने पर अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। किसान को तुरंत अजीतगढ़ राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला खेत में जहरीली दवा के असर से मौत का प्रतीत होता है।