जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर व देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू की अध्यक्षता में विश्व विख्यात अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में मंगलवार दोपहर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान दी। उन्होने आर्थिक नवाचारों को प्रभावी तरीके से लागू किया और देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकाला। भारत हमेशा सरदार मनमोहन सिंह को उनके योगदान के लिए याद रखेगा।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण ने कहा कि सरदार मनमोहन सिंह ने आर्थिक नवाचारों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। उन्होने मनरेगा जैसी योजनाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। उन्होने कहा कि मनमोहन सिंह ने उस कठिन दौर में देश की कमान संभाली, जब पूरा विश्व आर्थिक रूप से कमजोर था। उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण भारत मंदी के बावजूद पिछडा नही और मजबूती से आगे बढा।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान ने डॉ. मनमोहन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि उनके कार्यकाल में भूमि अधिग्रहण बिल, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई, जिन्होने आम लोगों के जीवन में सुधार लाया।
श्रद्धांजलि सभा में शहर अध्यक्ष असलम खोखर, देहात अध्यक्ष किशोर धान्धू, रामप्रताप कांटिवाल, जमील चौहान, शिवकुमार शर्मा, अबरार खां, सीताराम खटीक, आशाराम सैनी, विधाधर मेघवाल, ज्योति सिंह, अजीज दिलावरखानी, असलम खान मोयल, बालीबाई, जाफर खान जोईया, कपिल भाटी, गोकुल शर्मा, विनोद खटीक, शमशेर भालू खां, इस्माईल भाटी, ओम प्रकाश बाकोलिया, घनश्याम अलवरिया, संजय भाटी, बजरंग बजाड, युनस खान, सुशील कुमार, मोहन टेलर, चन्दनमल मेघवाल, डूंगरसिंह राठौड, विनोद बालाण, आमीन खान, सोहनलाल मेघवाल, तोफिक खान एनएसयुआई, खालिद कुरेशी, सबीर खां, सद्दाम हुसैन, नीरज शर्मा, राजीव बहड, अनीस खान, मनिष कुमावत, आसिफ निर्वाण, बाबू खां, विनोद सैनी,मोहम्मद ईमरान, अजय दाधिच, मो वसीम, यासीन खां, रामचन्द्र सुन्डा, महबूब, सुलेमान मणियार, शंकरलाल चंदेलिया, रामचन्द्र सैनी, सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहे।