[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में दो कारों की भिड़ंत, रोड पर लगा जाम, बिजली आपूर्ति बाधित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में दो कारों की भिड़ंत, रोड पर लगा जाम, बिजली आपूर्ति बाधित

चिड़ावा में दो कारों की भिड़ंत, रोड पर लगा जाम, बिजली आपूर्ति बाधित

चिड़ावा : चिड़ावा शहर सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया। खेतड़ी रोड पर बिग मार्केट के सामने को गाड़ियां आपस में टकराई और फिर बिजली पोल को भी चपेट में ले लिया। जिससे बिजली के तार भी टूट गए। इसके चलते बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार सेही निवासी युवक कबूतरखाना से सूरजगढ़ मोड की तरफ जा रहे थे। अचानक बिग मार्केट की तरफ से तेज रफ्तार गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार सड़क किनारे लगे खंभे से जाकर टकरा गई। हादसे में दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार की टक्कर लगने से खंभे पर लगे तार भी टूट गए। जिस कारण बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई।

गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं बिजली विभाग की टीम भी लाइन को ठीक करने में जुट गई है। सूचना पर पुलिस थाने से एएसआई प्रहलाद सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सकी।

Related Articles