पिलानी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता:55 किलोग्राम भार वर्ग में धौलपुर के तपेश और 60 किलोग्राम में झुंझुनूं के यीशु चुने गए बॉडी बिल्डर
पिलानी में हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता:55 किलोग्राम भार वर्ग में धौलपुर के तपेश और 60 किलोग्राम में झुंझुनूं के यीशु चुने गए बॉडी बिल्डर

पिलानी : बॉडीबिल्डिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आज स्थानीय जानकी देवी मंडेलिया शिक्षण संस्थान में आयोजित हुई। महा विद्यालय प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि झुंझुनू जिला श्री बॉडी बिल्डिंग संगठन के तत्वाधान में 16वीं राजस्थान श्री बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में तपेश-धौलपुर, 60 किलोग्राम में यीशु-झुंझुनू, 65 किलो भार वर्ग में अभिषेक-सीकर, 70 किलो भार वर्ग में सुनील-नागौर, 75 किलो भार वर्ग में दीपक-जयपुर, 80 किलो भार वर्ग में रितेश-झुंझुनू तथा 85 प्लस भार वर्ग में कामरान-झुंझुनू को बॉडीबिल्डर चुना गया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन दीपक जयपुर, मोस्ट इंप्रूवल कामरान झुंझुनू तथा बेस्टपोजर सुनील नागौर रहे। आयोजक मंडल द्वारा प्रतियोगिता को आयोजित करवाने के लिए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं प्राचार्या डॉ. स्मितांजलि मिश्रा का आभार प्रकट किया गया।
प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर झुंझुनू श्री बॉडीबिल्डिंग संघ के पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंधक पीएस शेखावत, वीरेंद्र बाबल, वीरेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अजीत सिंह, लोकेश डाडा, विकास डूमोली, रमेश कुमार जांगिड़, दीपक कुमार, अंकित मोगा, राजपाल लुणायच, कैलाश व्यास लीखवा, कैप्टन विजेंद्र सिंह, नितेंद्र पाठक, जितेंद्र सिंह शेखावत, अभय, शिवराज, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।