कुल्हरी परिवार के जिलाध्यक्ष बने कमल कुल्हरी:फतेहपुर में किया स्वागत, सर्वसमाज को शिक्षा और समाज कल्याण से जोड़ने की कहीं बात
कुल्हरी परिवार के जिलाध्यक्ष बने कमल कुल्हरी:फतेहपुर में किया स्वागत, सर्वसमाज को शिक्षा और समाज कल्याण से जोड़ने की कहीं बात

फतेहपुर : भारतीय कुलड़िया खाप द्वारा कमल कुल्हरी बेसवा को सीकर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद सोमवार को कस्बे के सांई ट्रेवल्स पर कैलाश कुल्हरी, विक्रम कुल्हरी व करतार कुल्हरी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।
कमल कुल्हरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कुल्हरी परिवार द्वारा मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी का मैं पुरी तरह से निभाऊंगा। कुल्हरी परिवार के साथ-साथ सर्वसमाज को शिक्षा व समाज कल्याण के साथ जोड़ते हुए कुल्हरी परिवार को आगे बढ़ाने का काम करुंगा। स्वागत कार्यक्रम में हरलाल थैथलिया,रोहित शर्मा, प्रवीण झांझड़िया, रामलाल सिहाग, प्रेम सिंह सहित सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।