ट्रेन से कटकर युवक की मौत:पटरियों के पास मिली बाइक, फतेहपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर हादसा
ट्रेन से कटकर युवक की मौत:पटरियों के पास मिली बाइक, फतेहपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर हादसा

फतेहपुर : फतेहपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की बाइक भी पटरियों के पास मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को धानुका अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
कोतवाली एएसआई सरदाराराम ने बताया-सूचना मिली की किली के चूरू की तरफ बने रेलवे के पोल संख्या 48/13 और 48/14 के बीच एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान मंडावा निवासी आसिफ रंगरेज (32) पुत्र सलीम रंगरेज के रूप में हुई है। युवक के मोबाइल में कॉल आने से उसकी पहचान हुई। पटरियों के पास ही युवक की बाइक भी मिली है। शव को धानुका अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।