[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संस्थान द्वारा संचालित नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संस्थान द्वारा संचालित नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग

संस्थान द्वारा संचालित नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के कार्यों की माॅनिटरिंग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एंव रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पोषित एंव ग्राम जल ग्रहण समिति द्वारा मालुपुरा में संचालित नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत संजय आदित्य वी, सहायक मैनेजर नाबार्ड बैंक, जयपुर द्वारा त्रिमासिक प्रोजेक्ट के कार्यों का निरिक्षण किया गया । कार्यक्रम में जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा तथा संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ताराचंद, कोषाध्यक्ष शेरसिंह, सचिव महताब योगी उपस्थित रहे।

अवलोकन कार्यक्रम के दौरान संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल द्वारा सहायक मैनेजर को संस्थान परिसर में बने जल संसाधन सूचना केंद्र की विजिट करवाई जिसमें बने जल एंव कृषि से संबधित माॅडल की पालीवाल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।

माॅनिटरिंग के दौरान गाँव में नाबार्ड प्रोजेक्ट के तहत बनाये गयेे वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, वर्षाजल पुनर्भरण कूप, सार्वजनिक पौधारोपण, अजोला इकाई, वर्मी कम्पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया इस दौरान सहायक मैनेजर द्वारा वर्षाजल संग्रहण कुण्ड के हवासिंह पुत्र श्योकरण के घर पर कुण्ड एंव कुण्ड-बागवानी, सुमन देवी पत्नी दीपचन्द के यंहा अजोला युनिट का अवलोकन किया साथ ही सोमरा बस्ती में बने पुनर्भरण कूप एंव बालाजी मंदिर पुनर्भरण कूप, सार्वजनिक पौधारोपण एंव स्कूल के पीछे की पौधारोपण साइट का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही बनवारी पुत्र खंगाराम एंव रोताश पुत्र टीकूराम के यहां सरसों फसल के साथ-साथ बगीचे का अवलोकन किया साथ ही रोताश के यहां वर्मी कम्पोस्ट एंव अजोला युनिट को देखा व लाभार्थीयों से डालमिया सेवा संस्थान द्वारा नाबार्ड के प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली। लाभार्थीयों ने नाबार्ड के नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम विकास समिति द्वारा संजय का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अजय बलवदा, ग्राम जल ग्रहण समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद, बारसीलाल, रणजीत सिंह, रावतराम, धर्मादेवी, सुनिता देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles