[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिलावर बोले- मेरी विधानसभा में भी जिला बनाने की मांग:कहा- लोग टंकी पर चढ़े, कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दिलावर बोले- मेरी विधानसभा में भी जिला बनाने की मांग:कहा- लोग टंकी पर चढ़े, कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है

दिलावर बोले- मेरी विधानसभा में भी जिला बनाने की मांग:कहा- लोग टंकी पर चढ़े, कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सीकर के खाटूश्याम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मदन दिलावर की पत्नी सूरज दिलावर, पुत्र दीपक और पवन, पोता वेदांत सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मदन दिलावर और उनके परिवार को पूजा-अर्चना भी करवाई। मदन दिलावर इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए।

जिला बनाते समय मापदंड की पालना जरूरी

राजस्थान में भाजपा सरकार के द्वारा नए जिले और तीन संभाग निरस्त करने की बात पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कोई भी जिला बनाते समय कुछ मापदंड होते हैं,उनकी पालना होना जरूरी है। अब ऐसे तो होता नहीं कि मनमाने तरीके से बना लें। जिस काम में जनता का अहित होता है उसे नहीं करना चाहिए। एक विधानसभा क्षेत्र का कोई जिला होता है क्या। हिंदुस्तान में हमने देखा है कि एवरेज एक जिले की 23 लाख जनसंख्या होनी चाहिए। यहां पर तो 2-2,3-3 लाख आबादी में जिले बना दिए। इसलिए हमने उनको निरस्त किया है। जब जनसंख्या के हिसाब से लगेगा तो वापस मंत्रिमंडल निर्णय करके बना देगा।

मंदिर में दर्शन करते हुए मदन दिलावर।
मंदिर में दर्शन करते हुए मदन दिलावर।

रामगंजमंडी को भी जिला बनाने की मांग चल रही

7 से 8 लाख आबादी वाले जिलों को यथावत रखने की बात पर दिलावर ने कहा कि दूरी का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे तो जैसलमेर भी एक विधानसभा क्षेत्र के लगभग है। दूरी, जनसंख्या,संसाधन सहित कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है उसके बाद निर्णय किया जाता है। लंबे समय की मांग के बाद बने नए जिले को निरस्त करने की बात पर मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे तो मेरी विधानसभा रामगंजमंडी को भी जिला बनाने की मांग चल रही है और लोग टंकी पर भी चढ़ गए थे।

मदन दिलावर के साथ उनकी पत्नी सूरज दिलावर सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।
मदन दिलावर के साथ उनकी पत्नी सूरज दिलावर सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

कांग्रेस जनता के पैसे बर्बाद करना चाहती थी

मदन दिलावर ने कहा कि यदि कांग्रेस ने जिले और संभाग बनाने का काम सोच समझकर किया था तो जनता उन्हें निर्णय दे देती। जिले बनने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि जनता ने स्वीकार नहीं किया। क्योंकि इतने छोटे-छोटे जिले बनाकर कांग्रेस जनता के पैसे बर्बाद करना चाहती थी जो उचित नहीं है।

मंदिर कमेटी कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए मदन दिलावर।
मंदिर कमेटी कार्यालय में पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए मदन दिलावर।

खाटू में सुविधाएं ठीक

खाटूश्याम में दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधाओं पर बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा कि वर्तमान में तो व्यवस्थाएं ठीक है लेकिन जिस तरह से यहां भक्तों के आने की गति है वह ज्यादा है तो थोड़ी अव्यवस्थाएं हो सकती है। जैसे श्रद्धालुओं को दर्शन में समय लग सकता है। नववर्ष की बधाई देते हुए मदन दिलावर ने कहा कि हम जश्न नहीं बल्कि खुशियां और उत्सव मनाते हैं। सभी श्यामभक्तों से अपील है कि सरकार जो भी कर रही है उसमें कोई कमी है तो सरकार को बताना चाहिए ताकि उसमें सुधार किया जा सके।

Related Articles