[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिस दीवा राजस्थान-2024 के लिए 30 फाइनलिस्ट का हुआ चयन:जनवरी में होगा ग्रैंड फिनाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मिस दीवा राजस्थान-2024 के लिए 30 फाइनलिस्ट का हुआ चयन:जनवरी में होगा ग्रैंड फिनाले

मिस दीवा राजस्थान-2024 के लिए 30 फाइनलिस्ट का हुआ चयन:जनवरी में होगा ग्रैंड फिनाले

जयपुर : जयपुर में आयोजित हो रहे मिस दीवा राजस्थान 2024 का ग्रैंड फिनाले अब बेहद करीब है। फिनाले जनवरी 2025 मे आयोजित होगा, जिसमें टॉप 30 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व को रैंप वॉक और सवाल-जवाब के माध्यम से जूरी के सामने प्रस्तुत करेंगी।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न शहरों से 1350 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन के कई राउंड्स में हिस्सा लिया था। कड़े ऑडिशन राउंड के बाद 30 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली लड़कियों को फिनाले के लिए चुना गया।

शनिवार को आमेर रोड स्थित होटल जयपुर हेरिटेज में सैश सेरेमनी आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों को उनके सैश प्रदान किए गए, और कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ हुआ। आयोजकों, सुरेश प्रधान और आर्ट के क्षेत्र में लेडीज पर्स बनाने वाली कंपनी कलाकिंत के बसंत जैन,ने बताया कि ग्रैंड फिनाले को भव्य और यादगार बनाने की पूरी तैयारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंप्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफराजस्थान के अध्यक्ष एन.के. जैन, संजय झवर,होटल के डायरेक्टर अमर गुप्ता के द्वारा प्रतिभागियों को को फाइनलिस्ट के सेश पहनाए गए व अद्भुत प्रदर्शन के लिए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

यह इवेंट न केवल युवा महिलाओं के लिए अपनी पहचान बनाने का एक शानदार अवसर है, बल्कि यह राजस्थान में उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण ज़रिया भी है।

यहां देखें फोटोज

प्रतिभागियों को उनके सैश प्रदान किए गए।
प्रतिभागियों को उनके सैश प्रदान किए गए।
दीवा राजस्थान 2024 का ग्रैंड फिनाले में पवनी का चयन हुआ।
दीवा राजस्थान 2024 का ग्रैंड फिनाले में पवनी का चयन हुआ।
फिनाले जनवरी 2025 मे आयोजित होगा।
फिनाले जनवरी 2025 मे आयोजित होगा।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न शहरों से 1350 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन के कई राउंड्स में हिस्सा लिया था।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न शहरों से 1350 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन के कई राउंड्स में हिस्सा लिया था।
कड़े ऑडिशन राउंड के बाद 30 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली लड़कियों को फिनाले के लिए चुना गया।
कड़े ऑडिशन राउंड के बाद 30 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली लड़कियों को फिनाले के लिए चुना गया।
मॉडल फ्लावर प्रिंट ड्रेस में नजर आई।
मॉडल फ्लावर प्रिंट ड्रेस में नजर आई।
आमेर रोड स्थित होटल जयपुर हेरिटेज में सैश सेरेमनी आयोजित की गई।
आमेर रोड स्थित होटल जयपुर हेरिटेज में सैश सेरेमनी आयोजित की गई।
प्रतिभागियों में आपसी जुगलबंदी नजर आई।
प्रतिभागियों में आपसी जुगलबंदी नजर आई।

Related Articles