ब्रेनविटा एबेकस में छात्रों ने बनाए राष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्ड:जयपुर में हुआ 10वां राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
ब्रेनविटा एबेकस में छात्रों ने बनाए राष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्ड:जयपुर में हुआ 10वां राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जयपुर : ब्रेनविटा एबेकस ने अपने 10वें राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार समारोह में छात्रों की अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की। जयपुर में आयोजित इस आयोजन में देशभर से आए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 से 10 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया।
समारोह में 500 से अधिक दर्शकों ने भाग लिया, जहां छात्रों ने अपनी गणना कौशल का लाइव डेमो दिखाया। सबसे बड़ी आकर्षण यह रही कि 5 छात्रों ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किए और एक छात्र ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

एक छात्र ने 7 अंकों की संख्या की गुणा तालिकाएं केवल 90 सेकेंड में लिखी, जबकि एक अन्य छात्र ने 15 अंकों की तालिका मात्र 80 सेकंड में तैयार की, जिसे देख दर्शक हैरान रह गए। यह प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि कैलकुलेटर भी इन छात्रों की गति का मुकाबला नहीं कर पाए।
यहां यह साबित किया कि एबेकस अब भारतीय छात्रों के लिए सुलभ है। इसका पाठ्यक्रम केवल 80 घंटे में बच्चों को ह्यूमन कैलकुलेटर बनाने का वादा करता है। यह भारत में अब तक का सबसे तेज एबेकस कोर्स है।

इस कोर्स की निर्देशक काविता को भी विशेष सम्मान मिला। काविता ने इस कोर्स को डिजाइन किया और वे विश्व स्तर पर सबसे अधिक एबेकस पुस्तकों की लेखिका हैं। ब्रेनविटा की महिला निदेशक कविता जाखोटिया ने कार्यक्रम के दौरान कहा- हम छात्रों को किफायती, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 50 से अधिक पुरस्कारों के साथ, ब्रेनविटा भारत को शिक्षा के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए तैयार है। अगले साल हम तीन प्रमुख पाठ्यक्रम लॉन्च करेंगे और एड-टेक क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। यह केवल शुरुआत है; आने वाला दशक भारतीय शिक्षा का होगा।

ब्रेनविटा ने इस साल की शुरुआत में एक सामाजिक उद्यम के साथ सहयोग कर चुनिंदा बालिकाओं को एबेकस कोर्स के लिए 100% छात्रवृत्ति प्रदान की। यह पहल शिक्षा के प्रति ब्रेनविटा की प्रतिबद्धता और हर बच्चे को सशक्त बनाने की कोशिश को दर्शाती है।