महनसर राउमावि महनसर में विद्यार्थियों को मिली यातायात नियमों की सीख
राउमावि महनसर में विद्यार्थियों को मिली यातायात नियमों की सीख

महनसर (सीकर) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में मंगलवार को भागीरथ ट्रैफिक फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक भागीरथ भंवरिया ने प्रार्थना सत्र के बाद विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चलाने के नियम, सुरक्षा उपाय, हैलमेट के उपयोग, सड़क पर चलने की सावधानियां, ट्रैफिक चिन्हों की जानकारी और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय विस्तार से बताए।
भंवरिया ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि इससे समाज में अनुशासन और जिम्मेदारी भी बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों और आसपास के लोगों को भी ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए भी सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी, उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली, घड़सीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां, अनिल माथुर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, नीशू कंवर सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।