विक्रम चौधरी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन:गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक नहीं लेंगे शव, बीडीके अस्पताल में तीसरे दिन भी धरना जारी, पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद किया था
विक्रम चौधरी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन:गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक नहीं लेंगे शव, बीडीके अस्पताल में तीसरे दिन भी धरना जारी, पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद किया था

झुंझुनूं : झुंझुनूं के इंडाली निवासी आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। पत्नी और बेटे पर हमले के बाद ट्रेन से कटकर जान देने वाले राजकुमार की मौत को लेकर परिजनों का गुस्सा थम नहीं रहा। परिजन आरोपित विक्रम चौधरी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। बीडीके अस्पताल परिसर में तीसरे दिन भी शव रखकर धरना जारी है।
परिजनों का कहना है कि जब तक भिवानी निवासी विक्रम चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। धरने में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा, जोगेंद्र आल्हा, संदीप पाटिल समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद हैं। परिजनों का आरोप है कि राजकुमार ने आत्महत्या से पहले जो 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो छोड़ा था, उसमें स्पष्ट तौर पर विक्रम चौधरी का जिक्र किया है। ऐसे में पुलिस को उसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
परिजनों का दर्द:
मृतक के भाई मखन ने कहा कि राजकुमार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पत्नी और विक्रम चौधरी के रिश्ते ने उसकी जिंदगी उजाड़ दी। भाई की मौत के लिए सीधा जिम्मेदार विक्रम चौधरी है, जिसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वीडियो में सारे सबूत मौजूद हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है।
मृतक के भतीजे विकास ने बताया कि चाचा ने अपनी मौत से पहले जो वीडियो बनाया, उसमें साफ कहा कि पत्नी उसे लगातार तलाक के लिए दबाव बना रही थी। यहां तक कि धमकी दी कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो जान से मरवा दिया जाएगा। विकास ने कहा कि यह कोई सामान्य विवाद नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश थी, जिसने चाचा की जान ले ली।
सोमवार तड़के झुंझुनूं की किसान कॉलोनी स्थित किराए के फ्लैट में राजकुमार ने पत्नी कविता (30) और बेटे चार्विक (6) पर तलवार से हमला कर दिया। कविता को छह वार लगे और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे को भी चोटें आईं। दोनों का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद राजकुमार फरार हो गया। कुछ घंटे बाद उसकी लाश चिड़ावा अनाज मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर मिली।
इसके बाद सामने आया वीडियो पूरे मामले को नया मोड़ दे गया। वीडियो में राजकुमार ने पत्नी के कथित अफेयर, तलाक के दबाव और जान से मरवा देने की धमकी का खुलासा किया। यही नहीं, उसने यह भी कहा कि कविता के गर्भ में विक्रम चौधरी का बच्चा पल रहा है।
पहले भी हुआ था समझौता:
परिजनों के मुताबिक, विवाद पिछले डेढ़ महीने से चल रहा था। 26 और 27 जुलाई को दोनों परिवारों ने बैठकर सुलह कराई थी। लेकिन इसके बाद भी झगड़े जारी रहे। राजकुमार का आरोप था कि पत्नी विक्रम चौधरी से शादी करना चाहती थी और इसी वजह से तलाक के लिए दबाव डाल रही थी।
पुलिस जांच के दायरे में कई तथ्य:
राजकुमार के भतीजे अजय ने चिड़ावा थाने में लिखित शिकायत दी है। इसमें विक्रम चौधरी और उसकी भूमिका की गहन जांच की मांग की गई है। अजय ने बताया कि राजकुमार ने वीडियो सुबह 7:43 बजे व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाया और कुछ ही देर बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी।
चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम ने बताया कि शिकायत मिली है और वीडियो भी सामने आया है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
धरने में बढ़ रही भीड़:
तीसरे दिन भी धरना जारी रहने से अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ग्रामीण और सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर परिजनों को समर्थन दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, आंदोलन और तेज किया जाएगा धरने में शामिल भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि पुलिस अगर आरोपियों को बचाने की कोशिश करती है तो आंदोलन को जिलेभर में फैलाया जाएगा।