स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ खेतड़ी कस्बा रहा बंद : ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ खेतड़ी कस्बा रहा बंद : ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया। इसी को समर्थन देते हुए खेतड़ी कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के हरमेंद्र चनानिया एवं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बताया कि खेतड़ी मुख्य बाजार सब्जी मंडी में समिति के सदस्यों और व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर सरकार आमजन पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
पूर्व में लगे मीटर सही तरीके से संचालित होने के बावजूद विभाग द्वारा जबरन मीटर बदले जा रहे हैं। इसको लेकर पहले भी ज्ञापन और विरोध दर्ज कराया गया था, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। समिति ने कहा कि जिलेभर में हड़ताल कर स्मार्ट मीटर योजना का बहिष्कार किया जाएगा।बंद के बाद ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में अधिकतर लोग पांच किलो सरकारी गेहूं पर निर्भर हैं। महंगाई के इस दौर में लोग पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा महंगी होने से आमजन पर और बोझ बढ़ेगा।ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश वापस लेने, पुराने मीटर बहाल करने और घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने की मांग रखी।
इस मौके पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, चंदगीराम सैनी, राजेश सांखला, सीताराम, प्रेमचंद, बाबूलाल, संजय नालपुरिया, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, भगवानदास, अक्षय नायक, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह सोढ़ा, अशोक सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।