[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पांच महीने बाद कब्र से बाहर निकाला महिला का शव:पिता ने जताया मौत पर शक, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमॉर्टम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पांच महीने बाद कब्र से बाहर निकाला महिला का शव:पिता ने जताया मौत पर शक, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमॉर्टम

पांच महीने बाद कब्र से बाहर निकाला महिला का शव:पिता ने जताया मौत पर शक, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमॉर्टम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पंखा सर्किल के पास स्थित कब्रिस्तान में आज पांच महिने बाद कब्र से बाहर निकाला 34 वर्षीय महिला का शव मेडिकल बोर्ड से करवाया गया पोस्टमार्टम, मृतका के पिता को मौत पर शक था चूरू कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के करीब पांच माह बाद उसका शव आज दोपहर कब्र से बाहर निकाला गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इसको लेकर 25 दिसम्बर को मृतका के पिता ने कोतवाली थाना में मर्ग रिपोर्ट देकर मौत पर शक जाहिर किया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जिला कलक्टर से अनुमति लेकर दफनाये गये शव को बाहर निकलवाया। वहीं मौके पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस दफना दिया गया।

इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि वार्ड 15 में 20 जुलाई को 34 वर्षीय फिरदोश की मौत हो गयी थी। 25 दिसम्बर को मृतका के पिता युसूफ खां मोयल आथुना मोहल्ला ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी फिरदोश की मौत पर संदेह है। मौत का कारण पता करने के लिए वह उसके शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला कलक्टर के आदेश पर दफनाये गये शव को बाहर निकलवाया। जहां राजकीय डेड राज भरतीया अस्पताल के डाॅ. राजेश भूकर की अध्यक्षता में पांच डाॅक्टरों की टीम का मेडिकल बोर्ड बनाया गया।

मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को वापिस सुपुर्द -ए- खाक किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि 20 जुलाई को फिरदोश की मौत हुई थी। 21 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ भारत आया था। जहां बिना पोस्टमार्टम करवाये ही मेरी बेटी के शव को ससुराल वालों के द्वारा दफना दिया गया था। गौरतलब है कि 16 वर्ष पहले फिरदोश की शादी वार्ड 15 के सफीक खान के साथ हुई थी। फिरदोस के चार बच्चे है।

दूसरी ओर मृतका के ससुर हाजी युसूफ खां चोहान ने बताया कि उस समय दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही शव को सुपुर्द -ए -खाक किया गया था।

अस्पताल में मृतका के पिता के प्रतिनिधि ने ही स्वीकृति दी कि फिरदोश के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना हैं। अस्पताल चौकी में दोनों पक्षों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। फिरदोश के पिता के आने के बाद ही शव को सुपुर्द ए खाक किया गया था। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में एवं कब्रिस्तान में चिकित्सक टीम ने महिला का पोस्टर्माटम कर वापस महिला को सूपूर्द-ए- खाक किया गया।

Related Articles