[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिराना कैलाशपुरी शिवालय पर मनाया पौष बड़ा महौत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिराना कैलाशपुरी शिवालय पर मनाया पौष बड़ा महौत्सव

चिराना कैलाशपुरी शिवालय पर मनाया पौष बड़ा महौत्सव

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विकास कुमावत

चिराना : ग्राम पंचायत चिराना में कैलाशपुरी पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में पौष बड़ा महौत्सव मनाया गया। पौष माह में भगवान शिव व बजरंग बली के पौष बड़े का भोग लगाया गया व ग्रामीणों में वितरण किया गया। कैलाशपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सैन ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से हर वर्ष पौष मास में पौष बड़ा महौत्सव मनाया जाता है ओर प्रसादी ग्रामीणों में वितरण कि जाती है। इस दौरान पुर्व अध्यक्ष बिरजू नोरनोलिया, विनोद परियाल चिराना, पंडित झाबरमल, युवा नेता बाबूलाल सैनी, रफीक धोबी, रोहित भार्गव, रीतिक भार्गव, शुभम लुगरिया, मोनु सैन, सुरेंद्र कल्याण, जतिन ‌ भार्गव, राजेश भार्गव, मनीष कुमावत, प्रियांशु लुगरिया आदि सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles