झुंझुनूं : डॉ सर्वा का चुरू से डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण पद पर हुआ ट्रांसफर
डॉ सर्वा का चुरू से डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण पद पर हुआ ट्रांसफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : चुरू में अतिरिक्त सीएमएचओ परिवार कल्याण पद पर कार्यरत डॉ भंवर लाल सर्वा का स्थानांतरण डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) पर हुआ है। संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी तबादला सूची में डॉ सर्वा का स्थानांतरण झुंझुनूं कर दिया गया। डॉ सर्वा मूल रूप से ग्राम कमालसर के रहने वाले हैं।