झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के आजाद मार्केट की महादेव मित्र मंडली द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर राहगीरों को हलवा। पकौड़ी व खीर का वितरण किया गया
खेतड़ी नगर के आजाद मार्केट की महादेव मित्र मंडली द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर राहगीरों को हलवा। पकौड़ी व खीर का वितरण किया गया

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर के आजाद मार्केट की महादेव मित्र मंडली एव बालाजी सेवा समिति द्वारा जाटी वाले बालाजी मंदिर पर मकर संक्रांति (14 व 15 जनवरी) के अवसर पर राहगीरों को हलवा, पकौड़ी व खीर का वितरण किया गया। शमशेर चौधरी ने बताया बालाजी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति पर महादेव मित्र मंडली एव बालाजी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के आगे स्टेट हाईवे 13 पर पकौड़ी, हलवा ओर खीर बनाकर वितरण किया गया। जो सुबह से लेकर शाम तक चला। आने-जाने वाले ने राहगीरों प्रसाद का लुफ्ट उठाया।
इस मौके पर होशियार सिंह, संदीप दिल्ली पुलिस, सरजीत गुरुजी, हरीश, लाला महादेव, सीताराम, मुकेश, पंच देवेंद्र शेखावत, प्रेमचंद अग्रवाल, लादूराम, मुंशी हलवाई, मदन मिस्त्री, प्रदीप, ताराचंद, सांवरमल ने सहयोग किया।