खेतड़ी : स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में शुक्रवार को प्राचार्य महिपाल कुमावत के सानिध्य में कैम्पस प्लेसमेंट तथा केरियर गाईडेंस सेल के तहत एक्सिस बैंक के एनआईआईटी रिसोसिंग अधिकारी तथा सीनियर काउन्सलर ने कैम्पस में उपस्थित होकर एक्सिस बैंक में नौकरी के लिए 41 विधार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 20 विधार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। इन विधार्थियों का अंतिम चयन बैंक के द्वारा आनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया गया। इन विधार्थियों का अंतिम चयन बैंक के द्वारा आनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को सहायक मैनेजर के पद पर लगाया जायेगा। इस मौके पर एक्सिस बैंक की तरफ चयनकर्ता मनोज कश्यप व प्रतिभा चौधरी रहे। एवं डॉ धर्मन्द्र शर्मा, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ जगवीरराम, डॉ बेगराज कुमावत, विनोद चाहर सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा