जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर बादशाह कॉलोनी वार्ड नंबर 4 में टु – वेल में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई । गाय के मालिक मुमताज खा चौहान ने बताया कि जलदाय विभाग व ठेकेदार कि लापरवाही की वजह से पहले भी यहां पर एक बकरी करंट लगने से मर गई थी। वहां पर काफी संख्या में खड़े हुए वार्ड वासियों ने बताया की जलदाय विभाग को पहले भी सूचना दी हुई है कि यहां लगा मीटर बॉक्स पर ढक्कन नहीं है खुला होने की वजह से पास से कोई भी जानवर गुजरता है तो करंट आ जाता है। और छोटे बच्चे भी आसपास खेलते हैं प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।