डीपीएस में हुई ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता ’पिकासो’ में बिरला शिशू विहार, पिलानी व माँ लोधी देवी यदुवंशी शिक्षा निकेतन ने मारी बाजी
डीपीएस में हुई ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता ’पिकासो’ में बिरला शिशू विहार, पिलानी व माँ लोधी देवी यदुवंशी शिक्षा निकेतन ने मारी बाजी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
डूण्डलोद : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल डूण्डलोद में आज इन्टर स्कूल ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ, सचिव बी. एल. रणवॉ तथा प्राचार्य जी. प्रकाश ने माँ सरस्वती को माल्यापर्ण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में झुन्झुनूं जिले के 41 विद्यालयों के लगभग 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मोदी विश्वविद्यालय विज्ञान एवं तकनीकी के प्रो. राजीव कुमार सिंह, क्यूरेटर डिसप्ले बिरला सांइस सेन्टर व सहारा गु्रप आर्ट के निदेशक मोहित श्रीवास्तव तथा बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की आर्ट की हैड ऑफ डिपार्टमेंट अश्विनी ने निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यालय के आर्ट एण्ड क्राप्ट अध्यापक अनित कुमार, अध्यापिका कंचन तथा सुमन सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप जूनियर वर्ग में बिरला शिशु विहार पिलानीे की अंशिका ने प्रथम स्थान 7100 रू. व ट्रॉफी, डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की अद्विका मुरारका ने द्वितीय स्थान 5100 रू. व ट्रॉफी तथा ज्योति विद्यापीठ, बगड़ के गर्वित ने 2100 रू. व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किए। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में माँ लोधी देवी यंदुवंशी शिक्षा निकेतन ने प्रथम स्थान 7100 रू. व ट्रॉफी, बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की छात्रा वृति कंजिया ने द्वितीय स्थान 5100 रू. ट्रॉफी तथा पीरामल गर्ल्स स्कूल, बगड़ की स्वाति एवं प्रिंस इन्टरनेशनल स्कूल, झुन्झुनूं की श्रेया ने तृतीय स्थान 2100 रू. व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर 500-500 रू. प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए गए।
पुरस्कार समारोह में विद्यालय के प्राचार्य जी. प्रकाश ने कहा कि कलाकार मूलतः सृजनकर्ता है। नये विचारों को एक कृति के रूप में प्रकट करना उसका मूलभूत गुण होता है। कला व कलाकार का सम्मान करने की डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की अपनी परम्परा है।
सभी प्रतिभागियों की ड्राइंग और पेंटिंग का निरीक्षण करने के बाद सचिव बी. एल. रणवॉ ने सभी प्रतिभागियों की कृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि कला व कलाकार को किसी भी सीमा में बांधा नही जा सकता।
विद्यालय के पूर्व छात्र तथा बी. आर्केटेक्चर एम.एन.आई.टी. के विद्यार्थी मास्टर विशेष ने विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ का तथा गुढ़ा पब्लिक स्कूल, जसरापुर के छात्र नमन ने प्राचार्य जी. प्रकाश का पोट्रेट बनाकर उन्हें दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।