जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ गार्डन हाउस में मंगलवार को बार एसोसिएशन नवलगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्पत सिंह शेखावत का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं, समाजसेवियों, और गणमान्य व्यक्तियों ने शेखावत को शुभकामनाएं दी ।
समारोह में युवा नेता बलदेव सैनी, एडवोकेट विनोद घूघंरवाल, पार्षद छीतरमल सैनी, पार्षद आरीफ चौहान, पार्षद अदनान खत्री, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकेश जांगिड़, दीपक सर्राफ, पार्षद महेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक, पूर्व सहवृत सदस्य विकेश राँयल, युवा विकास मंच कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन सबल, युवा व्यवसायी भूपेश पारीक, रफीक लंगा, पूर्व पार्षद ईदरीश जिंदरान, सुरेंद्र शास्त्री, राजेंद्र रोलन, सलाम खत्री, कांग्रेस जिला सहसचिव आजाद बिसायती, और मोहम्मद रहीस सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह में सम्पत सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में बार एसोसिएशन नवलगढ़ को मजबूत और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नवलगढ़ की जनता से सहयोग की अपील की ताकि वे साथ मिलकर कानून के शासन को और मजबूती प्रदान कर सकें।
समारोह के दौरान युवा नेता बलदेव सैनी ने शेखावत को उनके नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका कार्यकाल नवलगढ़ के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
पार्षद छीतरमल सैनी, आरीफ चौहान और अदनान खत्री ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शेखावत की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन नवलगढ़ में कई विकासात्मक कार्य होंगे। साथ ही उन्होंने समाज में न्याय की स्थापना और विधिक जागरूकता फैलाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
समारोह का आयोजन नवलगढ़ के सामाजिक और न्यायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो बार एसोसिएशन नवलगढ़ के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है ।