[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रबी फसलों के लिए प्रीमियम तय:31 तक करा सकेंगे बीमा, ऋणी किसान नहीं करवाने पर 24 दिसंबर तक दे सकते हैं सूचना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रबी फसलों के लिए प्रीमियम तय:31 तक करा सकेंगे बीमा, ऋणी किसान नहीं करवाने पर 24 दिसंबर तक दे सकते हैं सूचना

रबी फसलों के लिए प्रीमियम तय:31 तक करा सकेंगे बीमा, ऋणी किसान नहीं करवाने पर 24 दिसंबर तक दे सकते हैं सूचना

झुंझुनूं : केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने रबी फसलों के प्रीमियम की दर निर्धारित की हैं। रबी-2024 के लिए फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। ऋणी किसानों का संबंधित बैंक स्वतः ही प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज देगा।

इसके लिए किसान को अपनी नवीनतम गिरदावरी 29 दिसंबर तक बैंक में जमा करवानी होगी, ताकि सही फसल का बीमा काटा जा सके व क्लेम से वंचित ना हो। यदि कोई ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो 24 दिसंबर तक संबंधित बैंक शाखा में लिखित में देना होगा।

गैर ऋणी किसान भी करवा सकते हैं बीमा

गैर ऋणी किसान भी 31 दिसंबर तक रबी फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड व बैंक पास बुक की फोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी आवश्यक है। ऋणी किसान जो बीमा नहीं करवाना चाहते उन्हें 24 दिसंबर तक संबंधित बैंक में लिखित में घोषणा पत्र देना होगा।

झुंझुनूं जिले में बीमा प्रीमियम दरें, सबसे ज्यादा 10598 रुपए चने की दर
फसल बीमित राशि प्रति हेक्टर प्रीमियम प्रति हेक्टेयर किसान को देने सरकार देगी
जौ 56826 रुपए 2841.30 रुपए 852.39 रुपए 1988.91 रुपए
चना 70657 रुपए 10598.55 रुपए 1059.85 रुपए 9538.69 रुपए
मसूर 75552 रुपए 7555.20 रुपए 1133.28 रुपए 6421.92 रुपए
मैथी 65924 रुपए 6592.4 रुपए 3296.20 रुपए 3296.20 रुपए
सरसों 87537 रुपए 3501.48 रुपए 1313.05 रुपए 2188.95 रुपए
गेहूं 85478 रुपए 3419.12 रुपए 1282.17 रुपए 2136.95 रुपए
तारामीरा 30991 रुपए 1549.55 रुपए 464.86 रुपए 1084.68 रुपए

Related Articles