खेतड़ी : खेतड़ी में कुंभाराम नहर परियोजना का पूरा पानी नहीं मिलने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम सहायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द समाधान करने की मांग की है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से मलसीसर डैम से पहले 25 एमएलडी पानी मिलता था, लेकिन वर्तमान में खेतड़ी क्षेत्र को 12 एमएलडी पानी ही दिया जा रहा है। पानी की पूरी सप्लाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया है। खेतड़ी का अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। कुंभाराम नहर परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए पेयजल का सबसे बड़ा साधन है तथा इसमें पानी की कटौती होने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। एक तरफ राज्य सरकार यमुना जल समझौता लागू करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र को मिलने वाला पानी भी कम कर दिया गया। क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों को दूसरे स्थानों पर भटकना पड़ रहा है।
वहीं टैंकरों से पानी डलवाने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन व जलदाय विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो क्षेत्र के लोगों की ओर से उपखंड कार्यालय व जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मनीष कुमार, बलवीर मीणा, कैलाश चंद, उमेश सैनी, इंद्राज सिंह, विजेश कुमार, जगमोहन, ओमप्रकाश, महिपाल, सुनील कुमार, बाबूलाल, कैलाश चंद, अनिल कुमार, रोहिताश सहित अनेक लोग मौजूद थे।