खेतड़ी में दो प्राइवेट बस अनफिट:फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले हुई कार्रवाई
खेतड़ी में दो प्राइवेट बस अनफिट:फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले हुई कार्रवाई

खेतड़ी : खेतड़ी में परिवहन विभाग ने प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो प्राइवेट बसों का फिटनेस प्रमाण रद्द कर दिया है। दोनों बसों को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए अधिग्रहित किया गया था, लेकिन समय पर बस खराब होने के कारण उपलब्ध नहीं हो पाई।
जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि विभाग की ओर से जयपुर में मंगलवार को आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए बसों का अधिग्रहण कर पांच बजे कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए आदेशित किया गया था। इस दौरान जब अधिग्रहित की गई दो लोक परिवहन बस निर्धारित समय पर नहीं पहुंची तो उनके बारे में जानकारी जुटाई गई। इस दौरान सामने आया कि दोनों बसें खराब होने के कारण कार्यालय पर नहीं पहुंच पाई। जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो दोनों बसों के पम्प खराब होने पर अनफिट पाई गई। जिस पर परिवहन विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों बसों का फिटनेस प्रमाण पत्र रद्द कर दिया। इस दौरान दोनों बस मालिक किसान कालोनी झुंझुनूं निवासी अजीत काजला पुत्र सुनील कुमार व लोहा मंडी हरमाड़ा जयपुर निवासी जयसिंह पुत्र रामसिंह के नाम नोटिस जारी किए गए हैं।
परिवहन अधिकारी यादव ने बताया कि वाहनों की फिटनेस को लेकर वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद भी यदि कोई वाहन खराब स्थिति में पाया गया या आमजन के जीवन से खिलवाड़ करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दोनों बस मालिकों से बस ठीक होने पर कार्यालय से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करवाने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग की ओर से जयपुर में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर खेतड़ी उपखंड से 20 बसों का अधिग्रहण किया था।