उत्कर्ष कोचिंग में बेहोशी की घटना पर सीकर में प्रदर्शन:SFI के प्रदेशाध्यक्ष बोले- एक क्लासरूम में 800 स्टूडेंट्स पढ़ रहे, नियम फॉलो नहीं हो रहे
उत्कर्ष कोचिंग में बेहोशी की घटना पर सीकर में प्रदर्शन:SFI के प्रदेशाध्यक्ष बोले- एक क्लासरूम में 800 स्टूडेंट्स पढ़ रहे, नियम फॉलो नहीं हो रहे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता: हरत कुमार
सीकर : जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग में चल रही क्लास में स्टूडेंट्स के बेहोश हो जाने की घटना को लेकर आज सीकर में एसएफआई ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। एसएफआई ने ढाका भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की। एसएफआई ने जिला कलक्टर से कोचिंग सेंटर्स व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में हो रही ऐसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर पहले से व्यवस्था करने की मांग की।
एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा- पहले दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना हुई और अब जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में चल रही क्लास में अचानक स्टूडेंट्स बेहोश हो गए। सीकर देश का बड़ा कोचिंग हब है, लेकिन यहां पर भी लाखों बच्चों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आज एसएफआई ने ऐसी अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला कलक्टर से मांग की है कि जिला प्रशासन निगरानी कमेटी बनाए और कोचिंग संस्थानों के हालातों की जांच करें।
जाखड़ ने कहा- सीकर में एक कोचिंग सेंटर के अंदर एक क्लासरूम में 500 से 800 स्टूडेंट्स को एक साथ पढ़ाया जाता है। ऐसी स्थिति में यहां कोई अप्रिय घटना हो जाए या भगदड़ मच जाए तो इसका जिम्मेदार कौन है। उन्होनें कहा- सरकार द्वारा कोचिंग व शिक्षण संस्थानों के लिए बनाए गए मापदंडों को कोई भी पूरा नहीं करता।
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
- दिल्ली-जयपुर जैसी घटनाएं सीकर में न हो इसके लिए निगरानी कमेटी बनाई जाए और आवश्यक कदम उठाए जाएं।
- सीकर में संचालित सभी कोचिंग सेंटर व शिक्षण संस्थानों की जांच कर सुरक्षा के मापदंडों की पालना कराई जाए।
- सभी कोचिंग सेंटर्स व शिक्षण संस्थानों में अग्निशमन यंत्र व वेंटिलेशन का प्रबंध किया जाए।
- बाल-वाहिनी के नियमों का पालन कराया जाए।