[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कंटेनर के प्राइवेट चैंबर से 135 शराब कार्टून जब्त:अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भागा, पंजाब से गुजरात जानी थी खेप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कंटेनर के प्राइवेट चैंबर से 135 शराब कार्टून जब्त:अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भागा, पंजाब से गुजरात जानी थी खेप

कंटेनर के प्राइवेट चैंबर से 135 शराब कार्टून जब्त:अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर भागा, पंजाब से गुजरात जानी थी खेप

सीकर : सीकर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिन्होंने नाकाबंदी के दौरान कंटेनर में बने चैंबर में छिपाकर ले जा रही अवैध शराब के 135 कार्टून बरामद किए हैं। हालांकि आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

कंटेनर से जब्त शराब के कार्टून।
कंटेनर से जब्त शराब के कार्टून।

जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह ने आज सुबह सीकर में झुंझुनूं-जयपुर बाइपास रोड पर एलन कोचिंग के सामने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर AEO रामसहाय जाट और PO दक्षिण महेश कुमार मील ने टीम के साथ मिलकर नाकाबंदी की। इसी दौरान नागालैंड नंबरों का एक ट्रक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जब उस ट्रक की तलाशी ली गई ट्रक में पीछे कंटेनर खाली था। लेकिन कंटेनर में प्राइवेट चैंबर/पार्टेशन बनाया हुआ था। संदिग्ध लगने पर जब इसे काटकर देखा गया तो अंदर 135 शराब के कार्टून मिले। 95 कार्टून मैकडॉल्स व्हिस्की 40 कार्टून रॉयल स्टैग व्हिस्की के थे। जिनमें कुल 1620 शराब की बोतल थी।

ड्राइवर सीट के ऊपर बने इस हिस्से से शराब कार्टून को डाला जाता था।
ड्राइवर सीट के ऊपर बने इस हिस्से से शराब कार्टून को डाला जाता था।

आबकारी विभाग के अनुसार रात को जब नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी ली जा रही थी तो ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद टीम ने काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल अब ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

इस प्राइवेट चैंबर में रखे गए थे शराब के कार्टून।
इस प्राइवेट चैंबर में रखे गए थे शराब के कार्टून।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 23 अक्टूबर को सीकर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पकड़ी थी। जिसे भी इसी तरह कंटेनर में डालकर पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था। प्राथमिक तौर पर आबकारी विभाग का मानना है कि इस शराब को पंजाब से लोड करके गुजरात ले जाया जा रहा था। आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि वर्तमान में नववर्ष के पहले आबकारी विभाग अवैध शराब के परिवहन और बिक्री को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।

कार्रवाई में शामिल टीम।
कार्रवाई में शामिल टीम।

कंटेनर में पीछे जो प्राइवेट चैंबर बनाया हुआ था। वह टीम को कटर से काटना पड़ा। कंटेनर में शराब के कार्टून भी ड्राइवर की सीट के ऊपरी हिस्से के रास्ते डाले जाते थे और वहीं से उन्हें बाहर निकाल लिया जाता। नाकाबंदी के दौरान जब टीम को कंटेनर के अंदर और बाहर के साइज में फर्क लगा तो उन्होंने कटर से काटा।

Related Articles