8 साल के बच्चे को कार ने टक्कर मारी, मौत:सड़क पार करते समय हादसा, कार लेकर फरार हो गया चालक
8 साल के बच्चे को कार ने टक्कर मारी, मौत:सड़क पार करते समय हादसा, कार लेकर फरार हो गया चालक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के बाइपास पर मंगलवार दोपहर को स्टेट हाइवे सड़क को पार कर रहे एक आठ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। राहगीर ने बच्चे को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया-मृतक हरियाणा के कोसली (रेवाड़ी) निवासी राहत (8) पुत्र संजय सिंह है। बच्चे के माता-पिता और अन्य परिजन तीन दिन पहले ही श्रीमाधोपुर आए थे। बच्चे के परिजन फेरी लगाकर प्लास्टिक के बर्तन आदि बेचते है। बाइपास पर उन्होंने किराया का मकान ले रखा था और मृतक का पिता संजय रिश्तेदारी में मौत होने पर बैठक में बैठने के लिए आज सुबह गुड़गांव चला गया था। मृतक मां, चाचा, बुआ आदि फेरी लगाने के लिए चले गए थे।
मृतक राहत और उसके साथ एक बच्चा बाइपास रोड पर श्री शास्त्री स्कूल के सामने की तरफ सड़क किनारे आए। राहत ने जैसे ही सड़क को पार करने की कोशिश की तो खंडेला की और से तेज गति से आ रही एक टैक्सी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्चा कार के पहियों के नीचे आ गया और कार उसे कुचलते हुए गुजर गई। हादसे की सूचना के बाद सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।