[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ई मित्र संचालक करेंगे सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ई मित्र संचालक करेंगे सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार

ई मित्र संचालक करेंगे सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  विक्रम यादव 

झुंझुनूं : राजस्थान ई मित्र संचालक संघ के आह्वान पर आज झुंझुनूं जिले की मीटिंग जय पहाड़ी ग्राम पंचायत आई टी सेंटर पर आयोजित की गई। प्रदेश व्यापी आह्वान पर राज्य के समस्त ग्राम पंचायत ई मित्र संचालकों ने निर्णय लिया है कि हम 12 से 17 दिसम्बर को होने वाले राज्य सरकार के कार्यक्रम को ई मित्र प्लस मशीन पर प्रसारण नहीं करेंगे। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार न तो ग्राम पंचायत स्तरीय ई मित्र संचालकों को नियमित कर रही और न ही पूरा मानदेय भुगतान कर रही। ई मित्र संचालकों की मुख्य मांगों को लेकर रणनीति तय की गई जिसमें – ई मित्र प्लस का मानदेय भुगतान किया जाए। विभागीय आदेश की तर्ज पर पूर्व में बकाया राशि का भुगतान किया जाए तथा वर्तमान में अनवरत जारी रखा जाए। ई मित्र प्लस के वालेट में उपस्थिति के अभाव में विभाग द्वारा पेनेल्टी नहीं वसूली जाए तथा वसूली राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। ई मित्र प्लस के नाम पर जो टेंडर जारी किए गए उनमें ई मित्र प्लस संचालकों से पेनेल्टी वसूली की जांच नोडल एजेंसी से करवाई जाए। ग्राम पंचायत में कंप्यूटर आपरेटर के पद को सृजित कर ई मित्र संचालकों को नियमित किया जाए।

बैठक में झुंझुनूं जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सचिव नरेश कुमार, देवेन्द्र शेखावत, महासचिव देशराज, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार, संगठन मंत्री उमेंद्र कुमार, सदस्य सुमित कुमार, रामसिंह,देवी लाल, छोटूराम, शैलेन्द्र, नरेश कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश बुडानिया, शिवकुमार शर्मा, घनश्याम सहित सैकड़ों ई मित्र प्लस संचालक उपस्थित थे।

Related Articles