लीलाधर दोचानिया भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित
लीलाधर दोचानिया भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर शोभायमान दुधवा खेतड़ी निवासी हाल प्रवासी जयपुर को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए आयुष अंतिमा समाचार पत्र जयपुर ने उन्हें भारत गौरव सम्मान 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया है लीलाधर दोचानिया पिछले 38 साल से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं तथा उन्होंने विभाग के माध्यम से तथा समाज सेवा के माध्यम से अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । ये समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उनकी समाज सेवा में सक्रिय भूमिका को देखते हुए आयुष अंतिमा समाचार पत्र के प्रधान संपादक राम इंदौरिया ने उन्हें भारत गौरव सम्मान 2024 से नवाजा है उन्हें सम्मान मिलने पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, दुधवा सरपंच मुंशी राम, रामानंद शर्मा पत्रकार, बेगराज मास्टर, मांगीलाल, हीरालाल, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।