जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : सीआरपीएफ में चयनित हुए सुनील कुमार के घर पहुंच कर मनोनीत पार्षद मकसूद खान के नेतृत्व में सुनील कुमार पुत्र दौलत राम चौहान का माला पहनाकर व सोल ओढ़ाकर मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान मनोनीत पार्षद मकसूद खान, असगर डायर, कोच लतीफ खान, ठेकेदार असलम खान, सलीम नाई, सलीम रंगरेज, अनु कुरैशी, महेश चौहान, शंकर चौहान, अनिल चौहान, नाथू चौहान, अर्जुन चौहान, होतीप्रकाश, महेश उपस्थित रहे। सुनील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व समाज तथा टीचर अख्तर हुसैन सोलंकी व कोच लतिफ खांन को दिया।