जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत निगम खेतड़ी के तत्वावधान में शुक्रवार को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय मांदरी परिसर में विद्युत निगम के पूर्व बकाया व वीसीआर प्रकरणों के समस्या समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जानकारी देते हुए सहायक अभियंता सुरेंद्र सैनी ने बताया कि बिजली निगम की ओर से चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वावधान में प्री काउंसलिंग शिविर नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नीमकाथाना के टीए सुभाष मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में पुराना बकाया प्रकरणों का आपसी समझाइश व सहमति से निस्तारण किया गया। शिविर में 62 उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। शिविर में 45 उपभोक्ताओं के 5 लाख 89 हजार रुपए के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए तीन लाख 10 हजार रूपयों की रिकवरी राशि वसूल की गई तथा दो लाख 79 हजार रुपयों की उपभोक्ताओं को राहत दी गई। शिविर में सहायक अभियंता सुरेंद्र सैनी, कनिष्ठ अभियंता सतवीर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।