खेतड़ी : गोगाजी धाम मेहाड़ा में शुक्रवार को गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैसला मुख्य अतिथि थे ।अध्यक्षता सरपंच नांगलिया गुर्जरवास प्रकाश चंद अवाना ने की। मदनलाल बोहरा,सुभाष तातीजा, चुन्नीलाल चनेजा, पूर्व थानेदार ताराचंद दायमा, छोटेलाल दायमा ,सुवालाल मेहाड़ा, डॉ दयाराम दायमा, डॉ सुभाष, श्योचंद मनकस ,विजय मेहाड़ा विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विजय बैंसला ने कहा कि राज्य सरकार गुर्जर आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डलवाए, तीन वर्षों से एमबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है उसका तुरंत भुगतान करवाया जाए तथा वर्ष 2022 से समाज के 233 अध्यापकों की नियुक्ति का लंबित प्रकरण है उसका निस्तारण कर उन्हें नियुक्ति दी जाए तथा समाज के लोगों पर पूर्व में दर्ज मुकदमे वापस दिए जाएं। बैठक में समाज की सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।