एसबीआई बैंक शाखा में तीस हजार से कम की राशि जमा नहीं करते, उपभोक्ता परेशान
एसबीआई बैंक शाखा में तीस हजार से कम की राशि जमा नहीं करते, उपभोक्ता परेशान
बुहाना : बुहाना उपखंड मुख्यालय पर संचालित एसबीआई बैंक शाखा में तीस हजार रुपए से कम राशि को खाते में जमा नहीं किया जाता है।
खाताधारक राजकुमार, राकेश, सतीश कुमार सहित अन्य ने बताया कि तीस हजार रुपए से कम राशि वाला खाताधारक बैंक में रुपए जमा कराने जाता है, तो उसकी राशि जमा नहीं करके बाहर भेज दिया जाता है। बैंक कर्मचारी कहते है कि कम राशि बैंक द्वारा संचालित वीसी सेन्टर पर जाकर जमा कराओ। इस प्रकार उपभोक्ता परेशान होते है। कई उपभोक्ताओं की बैंककर्मियों से बहस भी हो जाती है। बैंक की पासबुक मशीन में एंट्री नहीं होती है। एंट्री मशीन की जानकारी लेने पर बैंककर्मी संतोषजनक जवाब नहीं देते है। बैंक मैनेजर को शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
इसलिए भेजते हैं
इस बारे में बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार का कहना है कि बैंक में भीड़ कम करने के लिए कम राशि जमा कराने वाले खातेधारकों को वीसी सेन्टर पर भेजा जाता है। वीसी सेन्टर पर जाकर पैसे जमा कराने के कोई आदेश नहीं है।